A massive debate has erupted in the Rajya Sabha after the start of the session in the upper house Rajya Sabha. Congress has demanded an apology from Prime Minister Narendra Modi and has issued a notice against him.Sharad Yadav and Ali Anwar's disqualification issue raised in Rajya Sabha, 'Taanashahi nahin chalegi' slogans raised by the Opposition. Opposition's Ghulam Nabi Azad raises the issue of Sharad Yadav's expulsion as a Member of Parliament.
शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन संसद में गर्मागर्मी देखने को मिल रही है। विपक्ष ने शुक्रवार को राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी और शरद यादव की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर हंगामा किया। कांग्रेस और विपक्षी सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रहे थे। हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।